Loading...

 

Posted - Sep 19, 2024

करोल बाग हादसा: किसी के घर का चिराग बुझा, किसी के पालनहार छोड़ गए दुनिया... पूरे गांव में चीख-पुकार मची

दिल्ली के करोल बाग के बापा नगर में इमारत ढहने से रामपुर के मिलक क्षेत्र के खाता नगरिया गांव पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे में गांव के किसी घर का इकलौता चिराग बुझ गया तो किसी के परिवार के पालनहार दुनिया से चले गए। हादसे के बाद गांव से तमाम लोग पीड़ित परिवारों के साथ दिल्ली रवाना हो गए। पूरे गांव में चीख-पुकार मची है।रोजगार के लिए 10 सालों से गांव निवासी कई लोग दिल्ली में रह रहे थे। रोजगार के तौर पर जूते व चप्पल बनाने की फैक्टरी में काम कर परिवारों का पालन पोषण कर रहे थे। बुधवार सुबह बिल्डिंग हादसे में 18 लोगों के चपेट में आने की खबर से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।हादसे के वक्त इमारत में 20 लोग अलग-अलग मंजिल पर काम कर रहे थे। यह सभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद और बिहार के रहने वाले थे। मामले में फिलहाल पुलिस लापरवाही से हुई मौत और इमारत का मरम्मत करने में लापरवाही की धारा में रिपोर्ट दर्ज किया है। इमारत का मालिक फरार है और हादसे के बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद है। उधर, दिल्ली सरकार ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं