Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
दिल्ली के 100 से अधिक अस्पतालों व मॉल्स को बम की धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। एक मई को इसी तरह आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों में बम रखा होने की खबर दी थी। मामले की जांच अभी जारी थी कि 12 मई को इसी तरह अस्पताल में बम रखा होने के ईमेल मिले। तब से पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि इस तरह की ईमेल भेजने के लिए अमूमन साइबर अपराधी वीपीएन टूल का इस्तेमाल करते हैं। इस टूल की मदद से अपनी डिवाइस (मोबाइल या लैपटॉप) में डाउनलोड करके शरारती तत्व जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए आरोपी जान-बूझकर विदेशी सर्वर का चुनाव करते हैं।