Loading...

 

Posted - Nov 6, 2024

दिल्ली मेट्रो ने शुरू की नई सुविधा: स्टेशनों पर लगाया गया एकीकृत क्यूआर, जानें यात्रियों को क्या मिलेगा लाभ

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक नया क्यूआर कोड सभी मेट्रो स्टेशनों पर लगाया है। इसे स्कैन करने के बाद टिकट लेने और भुगतान करने के सारे विकल्प मिल जाएंगे। इससे यात्रियों को मोबाइल पर अलग-अलग एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में क्यूआर टिकट बुकिंग के विभिन्न तरीके उपलब्ध हैं। इनमें मोमेंटम 2.0, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली और अमेजन पे हैं। इस सुविधा को एकीकृत करने और डिजिटल टिकटिंग सुव्यवस्थित करने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है। स्मार्टफोन से क्यूआर स्कैन करने के बाद इसमें टिकट लेने के सभी माध्यम पर जाने की ऑप्शन आ जाएगा। यात्री को जिसमें सुलभ होगा उस आप्शन का चयन कर टिकट ले सकेंगे।