Loading...

 

Posted - Jul 20, 2023

महिला पायलट की हैवानियत: 10 साल की घरेलू सहायिका को लात घूंसों से पीटा प्रेस से जलाया पति ने भी दिया साथ

राजधानी में एक बार फिर से इंसानियत शर्मसार हुई है। पायलट दंपती ने 10 साल की घरेलू सहायिका के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गईं। छोटी-छोटी गलतियों पर मासूम को जगह-जगह प्रेस से जलाया। घरेलू सहायिका को लात-घूंसों से मारपीट के अलावा आंख में बेलन से चोट पहुंचाई।राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां द्वारका के बागडोला गांव में घरेलू सहायिका के रूप में काम पर रखी गई 10 साल की मासूम पर पायलट दंपती ने हैवानियत की सारी हदें पार दी। छोटी-छोटी गलतियों पर उसे प्रेस (आयरन) से जला दिया गया।