Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
प्रफुल्ल पटेल ने यह भी दावा किया कि जिन 51 विधायकों ने शरद पवार से एनडीए में जाने की संभावनाओं को तलाशने का आग्रह किया था, उनमें जयंत पाटिल भी शामिल थे। सिर्फ अनिल देशमुख और नवाब मलिक इस बैठक में मौजूद नहीं थे। एनसीपी के मंत्रियों ने भी शरद पवार को चिट्ठी लिखी थी और मांग की थी कि पार्टी को सत्ता से बाहर नहीं रहना चाहिए। शिंदे सरकार के साथ जाने की संभावना तलाशने में भी कोई नुकसान नहीं है।महाराष्ट्र के मुख्य राजनीतिक दलों में से एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का भविष्य फिलहाल अधर में दिख रहा है। राकांपा के कुछ विधायकों के साथ एनडीए में शामिल हुए अजित पवार आज महाराष्ट्र में नए राकांपा दफ्तर का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में पार्टी में टूट की चर्चाएं तेज हैं। इस बीच राकांपा के बड़े नेताओं में शुमार प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया है कि 2022 में पार्टी के 53 में से 51 विधायकों ने शरद पवार से मांग की थी कि वे महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के साथ जुड़ने की संभावनाओं को तलाशें।