Loading...

 

Posted - Jul 20, 2023

चमोली हादसा: खड़े-खड़े जिंदा जले लोग जो जहां था वहीं लोहे से चिपक गया तीन मिनट में हुआ सबकुछ तबाह

एसटीपी प्लांट को जाने वाले चार फीट के प्लेटफार्म में मौत ने जैसे लोगों को घेरकर उन पर झपट्टा मारा था। मौत की इस आग में वहां खड़े कई लोग सूखे पत्तों की तरह जलने लगे। उन्हें इस तरह आग की लपटों में घिरा देख वहां मौजूद भीड़ में चीख पुकार मच गई। सकरे रास्ते में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर गिरने लगे।