जनता से दूरी, अति आत्मविश्वास...और खिसक गई जमीन, अयोध्या में हार भाजपा के लिए गहरी चोट
Posted - Jun 7, 2024
जनता से दूरी, अति आत्मविश्वास...और खिसक गई जमीन, अयोध्या में हार भाजपा के लिए गहरी चोट
अयोध्या की हार को एक सामान्य सीट की हार के रूप में नहीं देखा जा रहा है। इसे भाजपा के प्रतीकों के प्रयोग की विफलता के रूप में देखा जा रहा है। हार के और भी कई कारण गिनाए जा रहे हैं, जिसमें स्थानीय मुद्दों पर सांसद लल्लू सिंह की निष्क्रियता और संविधान संशोधन को लेकर दिया गया उनका बयान प्रमुख है।