Loading...

 

Posted - Sep 15, 2023

मोदी बोले- घमंडिया गठबंधन सनातन को मिटाना चाहता है गुलामी में धकेलना चाहते है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर के बीना में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया। PM ने कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है। I.N.D.I अलायंस सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। गांधी जी के आखिरी शब्द थे- हे राम वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे।: बीते 6 महीने में मोदी का ये छठवां मध्यप्रदेश दौरा है। उन्होंने पहली बार सनातन के नाम पर विपक्ष को घेरा है। तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी। स्टालिन की पार्टी DMK विपक्षी गठबंधन में शामिल है। इसके बाद BJP ने आरोप लगाया कि I.N.D.I.A गठबंधन के नेता उदयनिधि के बयान का समर्थन करते हैं।