हरियाणा में अमित शाह बोले- दरबारी दामाद व डीलर की थी हुड्डा सरकार मुख्यमंत्री ने खत्म किए तीनों डी
Posted - Jun 19, 2023
हरियाणा में अमित शाह बोले- दरबारी दामाद व डीलर की थी हुड्डा सरकार मुख्यमंत्री ने खत्म किए तीनों डी
सिरसा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा में प्रस्तावित भाजपा की दस रैलियों में पहली सिरसा रैली में संबोधित करते हुए 2024 के लिए दस की दस लोकसभा सीट मांगी। उन्होंने पूर्व की यूपीए सरकार पर आतंकवाद पर लेकर घेरा।पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले मुख्यमंत्री केवल रोहतक के ही मुख्यमंत्री होते थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो पूरे हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं।