Loading...

 

Posted - Apr 6, 2024

Afsha Ansari: सरेंडर कर सकती है मुख्तार की पत्नी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बनी है आफ्शा अंसारी

गाजीपुर जनपद से लखनऊ तक की पुलिस के लिए बीते कई सालों से चुनौती बनी मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी अब सरेंडर कर सकती है। इसके लिए परिवार के लोग कोशिश में लगे हुए हैं।मुख्तार का छोटा बेटा उमर अंसारी अब जेल में बंद अब्वास अंसारी फरार चल रही मां आफ्शा अंसारी को और भाभी निकहत को एक साथ लाने की कोशिश में है। वह भाभी निकहत के साथ कासगंज जेल में बंद भाई अब्बास अंसारी से भी मिलकर ढाढस बंधाया था। वह अब्बास को पैरोल पर जेल से बाहर निकालने की कोशिश में लगा है।