Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
ताजमहल का जिक्र होते ही आगरा का ताजमहल सबसे पहले दिमाग में आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भी एक मिनी ताजमहल मौजूद है. यह अनोखी इमारत बुलंदशहर के डिबाई कस्बे के पास स्थित कसैर कला नामक गांव में है, जिसे एक रिटायर्ड क्लर्क फैजुल हसन कादरी ने अपनी पत्नी बेगम तजुम्मली की याद में बनवाया था. इसे गरीबों का ताजमहल भी कहा जाता है. क्योंकि, कादरी साहब ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई इस इमारत को बनाने में लगा दी थी.