Loading...

 

Posted - Jul 20, 2023

Big News: मुंबई के टाटा अस्पताल में धांधली के आरोप में 11 कर्मी गिरफ्तार खाद्य सुरक्षा पर शिखर सम्मेलन आज से

  • कैंसर रोगियों को कमीशन के लिए निजी प्रयोगशालाओं में रेफर करने के आरोप में टाटा मेमोरियल अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की धांधली सामने आई है। इस मामले में अस्पताल के कर्मचारियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 21 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आने वाले टाटा अस्पताल को देशभर में कैंसर के उपचार और अनुसंधान के लिए जाना जाता है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वार्ड बॉय, आया, चपरासी और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सरकार को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। अस्पताल के एक अधिकारी की शिकायत पर 16 जुलाई को एक निजी प्रयोगशाला के कर्मचारी समेत 21 लोगों के खिलाफ भोइवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश के साथ ही आगे की जांच जारी है