Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
भारत में Citizenship Amendment Act-2019 (CAA-2019) को लंबे इंतजार के बाद लागू कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने इसकी notification जारी कर दी है. अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अत्याचार के शिकार .Minority समुदाय हिन्दू सिख बौद्ध पारसी जैन और ईसाई शरणार्थी भारत कीCitizenship हासिल कर सकते हैं. इससे पहले उन्हें कुछ जरूरी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. भारत के इस कदम से धर्म के आधार पर बने पड़ोसी देश पाकिस्तान को मिर्ची लगी है. भारत में सीएए लागू होने के बाद पाकिस्तान ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर हंसी छूट जाएगी.Minority पर अत्याचार की इंतहा पार करने वाले पाकिस्तान ने भारत के नए Citizenship Amendment कानून को भेदभावपूर्ण करार दिया है.