Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
छत्तीसगढ़ी सिंगर नितिन दुबे ने एक कार कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में उपभोक्ता आयोग ने कंपनी को नोटिस जारी किया है। कार कंपनी की ओर से अपने सर्विस सेवा में कमी करने लापरवाही और उदासीनता बरतने पर उपभोक्ता/क्रेता नितिन दुबे केस दर्ज कराया है। सेवा और सर्विस में लापरवाही सामने आने पर कंपनी ने कोई कार्रवाई न कर कार को अपने अधिकृत सर्विस सेन्टर कोरबा में खड़ी कर उपभोक्ता/क्रेता नितिन दुबे को आर्थिक और मानसिक रूप से क्षति पहुंचाई है। मामले में न्याय पाने के लिए कार कंपनी किआ मोटर व्हीकल के अधिकृत डीलर एवं सर्विस सेन्टर के विरुद्ध उपभोक्ता आयोग रायगढ़ में मामला दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता जेएस ठाकुर ने उपभोक्ता आयोग रायगढ़ में प्रकरण क्रमांक CC/23/24 पंजीबद्ध कर कंपनी उसके अधिकृत डिलर एवं सर्विस सेन्टर को नोटिस जारी किया गया है।