Delhi : जापान के विदेश मंत्री हयाशी ने की दिल्ली मेट्रो में यात्रा कहा- रेल परियोजना परस्पर सहयोग का प्रतीक
Posted - Jul 29, 2023
Delhi : जापान के विदेश मंत्री हयाशी ने की दिल्ली मेट्रो में यात्रा कहा- रेल परियोजना परस्पर सहयोग का प्रतीक
दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने शुक्रवार को केंद्रीय सचिवालय से चावड़ी बाजार तक मेट्रो में सफर किया। इस दौरान भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी और डीएमआरसी के निदेशक (संचालन एवं सेवाएं) डॉ. अमित कुमार जैन भी मौजूद रहे। उनकी वापस की यात्रा पटेल चौक मेट्रो संग्रहालय में संपन्न हुई। हयाशी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो परियोजना भारत-जापानी सहयोग का प्रतीक है।डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर बताया है कि जापान सरकार मेट्रो परियोजना के शुरूआती चरण से ही इसनें आर्थिक सहयोग कर रही है और अब चौथे चरण के लिए भी यह सहयोग जारी है। जापान के विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती की खातिर भारत यात्रा पर रहे।