Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
Haryana Assembly Election: आम आदमी पार्टी की छठी सूची जारी, देखें काैन कहां से ठोकेगा ताल
आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। अभी तक पार्टी 89 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। पार्टी ने कालका से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहाबाद से आशा पठानिया को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने पिहोवा से गेहल सिंह संधू, गुहला से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी से रीतू अरोड़ा, जींद से वजीर सिंह ढांडा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता श्योराण, बाढ़ड़ा से राकेश चंदवास, दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू, बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर, बड़खल से ओपी वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।