Loading...

 

Posted - Sep 7, 2024

Haryana Congress Candidates List: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की सूची, बाद में एक और नाम पर लगी मुहर

लंबे जद्दोजहद और मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर अपने 31 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।  कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा में अपने मौजूदा सभी 28 विधायकों में से 27 विधायकों पर विशवास जताते हुए उनको दोबारा से चुनावी मैदान में उतारा है। बाद में पानीपत जिले की इसराना (आरक्षित) सीट से बलबीर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी गई है। इस तरह पहली खेप में 32 उम्मीदवार तय किये गये हैं।ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से प्रत्याशी बनाया है। पिछले दिनों जजपा से कांग्रेस में आए जजपा विधायक रामकरण काला को शाहाबाद और सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से टिकट दिया गया। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान खुद होडल से प्रत्याशी होंगे।शुक्रवार रात कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से यह सूची जारी की गई। कांग्रेस हाईकमान ने भाजपा में बगावत को देखते हुए पहली सूची बड़े ही सधे हुए तरीके से छोटी जारी की है, ताकि शुरुआत में ही पार्टी में गुटबाजी और विरोध न हो। इसलिए पहली सूची में 27 विधायकों को दोबारा से उनके हलकों से प्रत्याशी बनाया गया है। खास बात ये है कि किसी भी विधायक की सीटें नहीं बदली गई हैं।