Loading...

 

Posted - Nov 28, 2024

IMD: बंगाल की खाड़ी में अगले 12 घंटे के अंदर सक्रिय होगा गहरे दबाव का क्षेत्र, इस राज्य में चक्रवात का अलर्ट

भारत के मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र फिलहाल त्रिणकोमाली से 100 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में स्थिर बना हुआ है। आईएमडी के चेन्नई केंद्र ने कहा कि अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, गहरे दबाव वाला क्षेत्र अभी श्रीलंका के तटीय इलाके के नजदीक पूर्व-पूर्वपश्चिम दिशा की तरफ बढ़ेगा और अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। यह 30 नवंबर को सुबह तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट के नजदीक करईकल और महाबलिपुरम के बीच से निकलेगा। इस दौरान चक्रवाती हवाओं की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा से 70 किमी प्रतिघंटा तक जा सकती हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल के प्रभाव के दौरान भीषण बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासकर चेन्नई के तटीय इलाकों में। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने करईकल और टीआर पटिनम में निचले क्षेत्रों का दौरा किया, जहां खतरे की संभावना सबसे ज्यादा है।