Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
सोमवार देर रात जम्मू के नगरोटा में हाईवे के किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी गई थी। जिसके बाद तुरंत बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया गया। वस्तु की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई।सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। नगरोटा के पंजगराई इलाके में आईईडी को सड़क किनारे रखा गया था। माना जा रहा है कि आईडी का इस्तेमाल सैनिक काफिले को उड़ाने या फिर अमरनाथ यात्रियों के काफिले को उड़ाने के लिए किया जाना था।सूचना मिलने पर देर रात पुलिस का बम निरोधक दस्ता और आतंक रोधी दल नगरोटा पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और आईडी को नष्ट कर दिया गया। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है की हाईवे के किनारे एक संदिग्ध वास्तु देखी गई थी। इसकी सूचना पाकर बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया। इसके अलावा बाकी की जानकारी नहीं दी गई है।