Loading...

 

Posted - Jan 21, 2025

Jhajjar-Bahadurgarh News: बीआरजी ने जागरूकता के उद्देश्य से प्रोमो रन आयोजित

Jhajjar-Bahadurgarh News: बीआरजी ने जागरूकता के उद्देश्य से प्रोमो रन आयोजितबहादुरगढ़। बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (बीआरजी) ने सेक्टर-9 पॉइंट में आईओएन ट्रेनिंग रन का आयोजन किया। साथ ही बीआरजी के धावकों ने मुंबई में टाटा मुंबई मैराथन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।ग्रुप सदस्य दीपक छिल्लर ने बताया कि इस प्रोमो रन का आयोजन विशेष रूप से समाज में स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। साथ ही इसका उद्देश्य वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग जुटाना भी है। बीआरजी पॉइंट पर उपस्थित प्रोमो रन में धावकों को इवेंट के बारे में कोच रविंद्र और जितेंद्र आर्य ने बताया। उन्होंने कहा कि आईओएन ग्रुप ने नोएडा में 23 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले आईओएन कंट्रीब्यूशन रन 2025 के छठे संस्करण की घोषणा की है। यह आयोजन 2018 से हर साल वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए संसाधन जुटाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिसमें नोएडा में हाफ मैराथन 5 व 10 किलोमीटर की दौड़ कराई जाएगी। इसी के तहत बहादुरगढ़ में यह प्रोमो रन आयोजित किया गया। इसमें 3 और 5 किलोमीटर की दौड़, सीनियर नागरिकों और परिवारों के लिए 2 किलोमीटर की वॉक, जुंबा सेशन हुआ।