Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
8 सवाल में BJP का प्लानभाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में मध्यप्रदेश से कोई चौंकाने वाला चेहरा घोषित न कर फिर से चौंका दिया है। बची हुई पांच सीटों में छिंदवाड़ा ही एकमात्र ऐसी सीट थी जहां पार्टी किसी भी तरह का फैसला ले सकती थी, लेकिन वहां कमलनाथ के सामने दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके चेहरे को फिर मौका देकर नया गेम खेला है- विरोधी को ज्यादा तवज्जो नहीं देना। चेहरा भले ही 44 साल के विवेक बंटी साहू हैं लेकिन यहां पूरी पार्टी चुनाव लड़ेगी।