Loading...

 

Posted - Jan 17, 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से यूपी के अन्य धार्मिक स्थल भी हुए गुलजार, तीन दिन में 26 लाख श्रद्धालु उमड़े

प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच रहे देश-विदेश के श्रद्धालु प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी उमड़ रहे हैं। मकर संक्रांति स्नान से अब तक श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य व अयोध्या में बड़ी संख्या में  श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने पहुंचे। बीते तीन दिनों में इन धार्मिक स्थलों पर 26 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, अब तक करीब सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान-पूजन कर चुके हैं।अयोध्या में तीन दिन में 10 लाख, काशी विश्वनाथ मंदिर में 7.41 लाख, विंध्यवासिनी धाम में 5 लाख, नैमिषारण्य धाम सीतापुर में एक लाख, चित्रकूट में एक लाख और मथुरा-वृंदावन में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अयोध्या में रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग रही है। यही नजारा चित्रकूट का है, जहां कामदगिरी में परिक्रमा करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है।