Loading...

 

Posted - Feb 14, 2025

Mahakumbh : संगम पर अंबानी परिवार की पूजा करा विवादों में घिरे निरंजन पीठाधीश्वर, तीर्थ पुरोहितों ने उठाए सवाल

देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की महाकुंभ यात्रा के दौरान संगम पर हुई गंगा पूजा और आरती कराने को लेकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि विवादों में घिर गए हैं। तीर्थ पुरोहितों ने निरंजन पीठाधीश्वर के हाथों अंबानी परिवार की पूजा कराए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि संगम पर पूजा कराने का अधिकार सिर्फ पंडों और तीर्थ पुरोहितों को है।निरंजन पीठाधीश्वर ने परंपरा तोड़कर संगम पर अंबानी परिवार की पूजा कराकर दक्षिणा ली। ऐसा करके उन्होंने तीर्थ पुरोहितों का हक छीना है। साथ ही गलत परंपरा की नींव रख दी है। इस पर कैलाशानंद को माफी मांगनी चाहिए। ऐसा न करने पर तीर्थ पुरोहितों ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बीती 11 फरवरी को अपनी मां कोकिला बेन, दोनों बेटे आकाश, अनंत, बहुएं श्लोका और राधिका मर्चेंट समेत परिवार के 11 सदस्यों के साथ महाकुंभ में हाजिरी लगाने के लिए संगम पहुंच थे।तब निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने संगम पर अंबानी परिवार के साथ स्नान करने के बाद मां गंगा का मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक, पूजा और आरती कराई थी। इस पूजा को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज नाराज है। जय त्रिवेणी जय प्रयाग गंगा आरती सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय का आरोप है