Loading...

 

Posted - Jul 10, 2023

Maharashtra भुजबल ने शरद पवार पर साधा निशाना बोले- विद्रोह के लिए मैं जिम्मेदार नहींपरिवार में हुई बगावत

इन दिनों महाराष्ट्र में राजनीति जोरों पर है, जो कभी शरद पवार के करीबी थे वह अचानक टूट कर अजित पवार के साथ हो लिए और शिंदे गुट से हाथ मिला लिया। जिसके बाद बागी विधायकों पर खूब निशाना साधा जा रहा है। शरद पवार ने शनिवार को नासिक में रैली की और बागी विधायकों पर खूब निशाना साधा जिसके बाद अब शरद पवार के करीबी रहे और महाराष्ट्र के नवनियुक्त मंत्री छगन भुजबल ने रविवार को कहा कि एनसीपी में विद्रोह उनके परिवार में हुआ था न कि उनकी वजह से।