Maharashtra मंदिर में घुस फैला रहे थे दहशत बच्चा रोया तो गुस्साए पिता ने जड़ा आतंकी को थप्पड़
Posted - Aug 9, 2023
Maharashtra मंदिर में घुस फैला रहे थे दहशत बच्चा रोया तो गुस्साए पिता ने जड़ा आतंकी को थप्पड़
छह अगस्त को स्वामी नारायण मंदिर में आंतकवादी मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में राइफल लेकर घुस आए। आतंकवादियों को बंदूकों के साथ और एक नागरिक को बंधक बनाए देखने पर मंदिर में चीख-पुकार मचने लगी।
आप मंदिर में पूजा करने गए और अचानक आतंकवादी आपके सामने आ जाए तो सोचिए आपका क्या हाल होगा। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के धुले के एक मंदिर में हाल ही में देखने को मिला। यहां उस समय चीख पुकार मच गई जब आंतकवादी हाथ में राइफल लेकर घुस आए। इससे यहां मौजूद लोग सहम गए और बच्चे डरकर चीखने लगे। इतना ही नहीं अपने बच्चों को रोते देख नाराज एक पिता ने आतंकवादी को थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में पता चला कि पुलिस मॉक ड्रिल कर रही थी।