Loading...

 

Posted - Feb 18, 2025

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने बनाया चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ; पुणे के फ्लैट में 300 बिल्लियां, मालिक को नोटिस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) प्रकोष्ठ से इतर एक चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ‘किसी बात को लेकर तकरार’ से इनकार कर दिया है। राज्य में अपनी तरह का यह संभवत: पहला मामला है और यह ऐसे वक्त में हुआ है जब देवेंद्र फडणवीस नीत सरकार में महायुति सहयोगियों के बीच प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर खींचतान मची हुई है। शिंदे ने कहा, इस प्रकोष्ठ की स्थापना नागरिकों की सहायता करने के हमारे सामूहिक प्रयासों में एक कदम आगे है। महाराष्ट्र के पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने एक फ्लैट में 300 बिल्लियां पाले जाने की शिकायत पर मकान मालिक को नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने बताया कि फ्लैट मालिक को बिल्लियों को उचित स्थान पर पहुंचाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। हडपसर में मार्वल बाउंटी हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने शिकायत की थी। सफाई संबंधी समस्याएं के अलावा  लगातार दुर्गंध और अत्यधिक शोर की शिकायत भी की गई।महाराष्ट्र सरकार ने बीते 20 साल में दिए गए 1100 करोड़ रुपये के ठेकों की जांच कराने का फैसला लिया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बताया कि ठेकों में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित की गई है। मामला मीठी नदी से गाद निकालने का है। जांच में 1100 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताएं और धन का दुरुपयोग शामिल होगा। एसआईटी में संयुक्त पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू), पुलिस उपायुक्त, दो सहायक पुलिस आयुक्त और एक निरीक्षक शामिल हैं। 2005 से 2023 के बीच नदी से गाद निकाले जाने के मामले में तीन ठेकेदारों को जांच के लिए बुलाया गया है।3Pabitra Margherita: पाबित्रा मार्गेरिटा बने शो स्टॉपर, स्वदेशी पहनावे के लिए दिखाया अपना लगाव