Loading...

 

Posted - May 16, 2024

Mandi : इस सीट पर सिनेमाई बनाम सियासी ग्लैमर की लड़ाई दिलचस्प है किंग और क्वीन में जंग

अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की मंडी की राजनीति में एंट्री के साथ ही सियासी तपिश बढ़ती चली गई। भाजपा की ओर से उम्मीदवारी की घोषणा होते ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की अशोभनीय टिप्पणी से माहौल ऐसा गरमाया कि सीट चर्चा का विषय बन गई। कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा। यहां कंगना का मुकाबला हिमाचल के लोकनिर्माण मंत्री और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है। दोनों के बीच तीखे जुबानी हमले हुए। विक्रमादित्य ने कंगना को मौसमी राजनेता बताकर बीफ खाने का आरोप लगाया, तो कंगना ने उन्हें छोटा पप्पू तक कह दिया। देखना दिलचस्प होगा कि जुबानी टक्कर जितनी कड़ी हो रही है, वोटों के मामले में भी ऐसी ही टक्कर होगी या नहीं