Mumbai Murder Case: सरस्वती वैद्य की हत्या सोची-समझी साजिश पुलिस ने आरोपी के बयानों को बताया झूठी कहानी
Posted - Jun 10, 2023
Mumbai Murder Case: सरस्वती वैद्य की हत्या सोची-समझी साजिश पुलिस ने आरोपी के बयानों को बताया झूठी कहानी
मुंबई के सरस्वती हत्याकांड में आरोपी मनोज साने के बयानों पर पुलिस को यकीन नहीं है। पुलिस ने इसे सोची समझी हत्या बताया है। साथ ही पुलिस ने आशंका जताई कि साने ने शव के कुछ टुकड़े टॉयलेट में भी बहाए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच आर्थिक तंगी को लेकर झगड़ा होता था, मनोज यह बात स्वीकार चुका है और तीन जून की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। लिहाजा, संभव है कि मनोज ने उसकी पहले हत्या कर दी हो और फिर बाद में शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई हो। इसके साथ ही पुलिस ने आशंका जताई कि मनोज ने शव के कुछ टुकड़े टॉयलेट में भी बहाए हैं। पड़ोसियों ने टॉयलेट की पाइपलाइन जाम होने की शिकायत की थी, जिसके बाद फिलहाल सेप्टिक टैंक में भी शव के टुकड़ों को खोजा जा रहा है।