Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
मुंबई के एयरपोर्ट कस्टम ने सिंगापुर से लौटने वाले एक यात्री के पास से 24 कैरेट सोने का पाउडर बरामद किया गया है जिसकी कीमत करीब 1.05 करोड़ रुपये बताई गई है। यह घटना 12 सितंबर की है जब एक भारतीय परिवार सिंगापुर से लौट रहा था। यात्रियों ने सोने के पाउडर को अपने अंतर्वस्त्र और तीन साल के बच्चे की डायपर के अंदर छिपाकर लाने की कोशिश की थी।हैदराबाद में पंखे के अंदर मिली सोने की चेनहैदराबाद एयरपोर्ट कस्टम ने यात्री प्रोफाइलिंग के आधार पर कुआलालंपुर से आ रहे एक पैक्स को रोका, जिसमें से उन्होंने पंखे के भीतर 636 ग्राम की एक सोने की रिंग जब्त की। इस रिंग की कीमत करीबन 38.62 लाख रुपये है।