Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
भारतीय दल ने पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन एक स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीते थे जिसमें से तीन पदक निशानेबाजी में आए थे। भारत को अब इन खेलों के तीसरे दिन शनिवार को भी पैरा खिलाड़ियों से पदक की आस रहेगी। आज निशानेबाज स्वरूप उनहाल्कर और रुबीना फ्रांसिस से पदक लाने की उम्मीद रहेगी, जबकि पैरा साईकलिंग में ज्योति गाडेरिया और अरशद शाइक भी पदक के दावेदार होंगे। वहीं, एथलेटिक्स में प्रवीण कुमार पुरुष भाला फेंक एफ57 वर्ग के फाइनल में चुनौती पेश करेंगे। पैरा तीरंदाज शीतल देवी भी महिला कंपाउंड वर्ग में चमक बिखेरने उतरेंगी। अगर वह सभी बाधा को पार करने में सफल रहीं तो पदक ला सकती हैं।