Loading...

 

Posted - Jul 25, 2023

Parliament LIVE: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान पर अड़ा विपक्ष

 संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मुद्दे पर हंगामा जारी है। सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री द्वारा संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा है। वहीं भाजपा ने संसद में जारी गतिरोध के बीच संसदीय समिति की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में पहुंचे हैं मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए 11 राज्यसभा सांसदों ने दिया स्थगन प्रस्ताव
मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा के लिए 11 सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव दिया है। जिन सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, उनमें राघव चड्ढा के केशव राव केआर सुरेश रेड्डी, जोगिनीपल्ली संतोष कुमार बाडगुला लिंगैया यादव, रंजीत रंजन मनोज झा सैयद नसीर हुसैन तिरुची शिवा, इमरान प्रतापगढ़ी और राजीव शुक्ला का नाम शामिल है। संसद भवन में भाजपा के संसदीय दल की बैठक चल रही है, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे हैं। संसद सत्र के लिए विपक्ष का जवाब देने की रणनीति इस बैठक में बन सकती है।