Loading...

 

Posted - Aug 21, 2023

Politics: कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों का एलान पहले करेगी भाजपा लोकसभा चुनाव में खास फॉर्मूला अपनाएगी पार्टी

पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिन 144 सीटों पर पार्टी दूसरे और तीसरे स्थान पर रही थी उनमें से आधी सीटों पर चुनाव घोषित होने से पहले उम्मीदवार घोषित करने के लिए जरूरी प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।भाजपा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में कमजोर सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। इसके लिए पार्टी में अभी से उन 144 सीटों पर मंथन शुरू हो गया है जहां बीते चुनाव में भाजपा दूसरे और तीसरे स्थान पर रही थी। पार्टी सत्ता विरोधी रुझान को कम करने छोटे और बड़े अंतर से हासिल हुई जीत वाली सीटों के लिए भी नई रणनीति बना रही है।