Loading...

 

Posted - Dec 15, 2023

Security Breach: मुंबई से खरीदे दो जोड़ी नए जूते... मोटी सोल लगा छिपाए स्मोक केन आरोपियों का सिर्फ ये था मकसद

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दोनों आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी. को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी दो स्मोक केन के साथ दो पंफलेट भी लेकर संसद परिसर में गए थे। इन पंफलेट में अंग्रेजी में नारे लिखे हुए थे। एक पर जय हिंद का नारा और तिरंगे में मुट्ठी की तस्वीर छपी थी। दूसरे पर मणिपुर मुद्दे को लेकर नारे लिखे हुए थे। दिल्ली पुलिस ने चलाए गए स्मोक केन के अलावा इन पंफलेट को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने सुरक्षा चूक मामले में संसद मार्ग थाने में दर्ज एफआईआर में यूएपीए की उप-धाराओं के साथ आईपीसी की पांच धाराएं लगाई गई हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने मामले की जांच नई दिल्ली जिला पुलिस से लेकर स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को सौंपी थी। स्पेशल सेल ने चारों आरोपियों मनोरंजन डी., सागर शर्मा नीलम आजाद व अमोल शिंदे को बृहस्पतिवार सुबह संसद मार्ग पुलिस से कब्जे में लेकर अपनी गिरफ्त में ले लिया।