Loading...

 

Posted - Jul 18, 2024

UP: बेटी को कैंसर, इसलिए कर रहा हूं चोरी... असिस्टेंट प्रोफेसर के पैर छूकर चोर ने मांगी माफी, कही थी ये बात

कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में 14 जुलाई की सुबह शिक्षक आवास में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कल्पना अग्निहोत्री को लूटने वाला बदमाश बड़ा शातिर निकला। पांच दिन की रेकी करने के बाद वह वारदात करने पहुंचा था। डॉ. कल्पना के मुताबिक, खुद बदमाश ने उनसे यह बात कही थी। साथ ही उनके पैर छूकर माफी मांगी और कहा था कि बेटी को कैंसर है, इसलिए चोरी कर रहा हूं। अंगूठी न उतार पाने पर उसने उंगली तोड़ने की कोशिश की। इस पर उन्होंने अंदर रखे इलेक्ट्रॉनिक कटर से अंगूठी काटने और उंगली न तोड़ने की गुहार लगाई थी। इस पर लुटेरे ने कटर से काटकर अंगूठी निकाल ली थी।बता दें विवि परिसर में असिस्टेंट प्रोफेसर से हुई लूट की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी शिक्षकों के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया है। बीते डेढ़ के भीतर एक प्रोफेसर की कार का शीशा तोड़कर म्यूजिक सिस्टम को चुराने का प्रयास किया गया। वहीं, इलेक्ट्रीशियन के घर में भी चोरी हुई थी। दोनों ही मामलों में पुलिस के गंभीरता से कार्रवाई न करने से बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने इस बार घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। इस घटना के बाद से कैंपस में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल है।लूट के दौरान जब डॉ. कल्पना ने विरोध करने की कोशिश की तो लुटेरे ने उन्हें चाकू से मार डालने की धमकी दी। साथ ही कहा कि पांच दिन से रेकी कर रहा हूं, सब जानता हूं। चुपचाप अपना काम करने दो। शोर मचाया तो यहां तुमको और बाहर मेरे लोग तुम्हारे बेटे को मार देंगे। धमकाते हुए बेटे के स्कूल का नाम भी बताया। कल्पना बताती हैं कि उसके इतना बताने पर इतना डर गईं कि तुरंत ही सारे जेवर और पैसे उसको दे दिए।जिस विवि परिसर में वारदात हुई, उसे सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है। साथ ही सौ से ज्यादा निजी सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी करते हैं। वहीं, एडीसीपी पश्चिम व एसीपी कल्याणपुर भी इसी परिसर में बैठते हैं। साथ ही परिसर में ही विश्वविद्यालय पुलिस चौकी भी है, जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं।