Loading...

 

Posted - Jun 7, 2023

अफसरों ने रिश्वत में लिए जूते-वॉशिंग मशीन 3.5 लाख की मसाज चेयर मंगवाई, हवाला से 50 लाख घर भेजे CBI ने गिरफ्तार किया

CBI ने मंगलवार को कस्टम विभाग के दो डिप्टी कमिशनर को गिरफ्तार किया है। इन पर मुंबई में कस्टम के न्हावा शेवा इम्पोर्ट सेक्शन में काम करने के दौरान भ्रष्टाचार करने और बिचौलियों के जरिए रिश्वत लेने का आरोप है।

एक कस्टम ऑफिसर पर रिश्वत में 3.5 लाख रुपए की मसाज चेयर, 23 हजार रुपए के जूते और 61 हजार की वाशिंग मशीन लेने के आरोप हैं। वहीं, दूसरे पर हवाला के जरिए अपने घर पर 50 लाख रुपए भेजने का आरोप लगाया गया है।