Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
संसद के मानूसन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत राहुल गांधी करेंगे।कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लोकसभा में दोपहर 12 बजे राहुल की स्पीच होगी। बहस के पहले दिन भी राहुल के भाषण की चर्चा थी, लेकिन शुरुआत गौरव गोगोई ने की थी।
कांग्रेस ने सरकार से 3 सवाल पूछे
कांग्रेस ने मोदी के ना बोलने की 3 वजहें गिनाईं
1. पीएम को स्वीकार करना पड़ेगा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई।
2. मणिपुर में भारत का गृह विभाग और रक्षा सलाहकार विभाग विफल रहा है।
3. प्रधानमंत्री जनता के बीच यह स्वीकार नहीं करना चाहते हैं कि उनसे भूल हुई है।
भाजपा बोली राहुल के भाषण का इंतजार था लगता है तैयारी नहीं थी