Loading...

 

Posted - Jan 18, 2025

इधर फूंक मारी..उधर पता चल जाएगा शुगर लेवल, युवती ने बनाई अनोखी मशीन; पीएम मोदी भी कायल

बालाघाट के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने शानदार नवाचार किया है. इसकी मदद से सिर्फ फूंक मारकर ही शुगर लेवल का पता लगाया जा सकेगाबालाघाट के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने प्रोफेसर की मदद से एक शानदार नवाचार किया है. अब सिर्फ फूंक मारकर ही शुगर लेवल का पता लगाया जा सकेगा. इसके लिए प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन करने वाली पल्लवी ऐड़े को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है. दरअसल, कॉलेज के प्रोफेसर और विद्यार्थियों ने मिलकर एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिसमें शरीर से बिना खून निकाले ही शुगर लेवल का पता लगाया जा सकता है.बालाघाट के कॉलेज में अध्यनरत पल्लवी ऐड़े ने बताया कि वह और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट पर लम्बे समय तक काम कर रही थी. उनकी टीम ने युवा उत्सव में भाग लिया, जिसके बाद जिला स्तर पर उनका चयन हुआ. इसके बाद संभाग और राज्य स्तर पर मॉडल सिलेक्ट हुआ. फिर पल्लवी को अपने प्रोजेक्ट को दिल्ली के भारत मंडपम में पेश करने का मौका मिला. यहां पर विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई, जिसमें सभी राज्यों से लोगों भाग लिया था. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को उनके मॉडल को पीएम गैलरी के लिए चुना.पल्लवी इस प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन दिया, जिसे देख पीएम मोदी मॉडल की जमकर तारीफ की. उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली. साथ ही उनकी टीम के बारे में भी पुछा. इसके बाद वह काफी खुश हुए.