Loading...

 

Posted - Feb 23, 2024

ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन तो थे पर..., राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर क्या बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा उठा दिया है। उनका कहना है कि समारोह में फिल्मी कलाकार ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन थे लेकिन दलित नहीं थे। 22 जनवरी को अयोध्या में कार्यक्रम हुआ था जिसमें कारोबारी फिल्म जगत खेल हस्तियां समेत देश के हजारों गणमान्य व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहे थे। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यात्रा के दौरान राम मंदिरमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा? क्या वहां एक भी OBC चेहरा था? वहां अमिताभ बच्चन थे ऐश्वर्या राय थीं और नरेंद्र मोदी थे। उन्होंने कहा जो लोग देश की 73 फीसदी आबादी हैं कार्यक्रम के दौरान कहीं नहीं दिखे। भाजपा कभी नहीं चाहेगी कि वे देश की कमान संभालें लोकसभा चुनाव में हारे गढ़ अमेठी पहुंचने वाले हैं। खास बात है कि सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी भी अमेठी पहुंच रही हैं। हालांकि दोनों का आमना-सामना होने की संभावना बहुत कम है क्योंकि राहुल जहां अमेठी में रोड शो और जनसभा करेंगे वहीं स्मृति ईरानी गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी