Loading...

 

Posted - Dec 8, 2023

कौन हैं धीरज प्रसाद साहू जिनके ठिकानों पर मिला कुबेर का खजाना दौलत देख आपकी आंखें भी चौंधिया न जाएं तो कहिएगा

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में करोड़ों रुपये कैश बरामद किए जाने की सूचना है। इन ठिकानों पर छापेमारी में नोटों से भरी 30 बड़ी अलमारियां मिली हैं। जिसे गिनने में अभी दो दिन का और वक्त लगने की संभावना है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के तीन राज्यों झारखंड ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने करोड़ों रुपये कैश जब्त किए। अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक की गिनती हो चुकी हैं। लेकिन गिनती पूरी होने के अभी दो दिन का और वक्त लग सकता है। कैश का सही-सही आंकड़ा गिनती पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। आयकर विभाग की टीम ने आलमािरयों में मिले नोटों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कराया है। नोटों से भरे सबसे अधिक अलमारी ओडिशा के बलांगीर में मिले हैं। आयकर विभाग के अनुसार यह देश में कानूनी तरीके से जब्त की जाने वाली सबसे बड़ी नकदी होने का अनुमान है।राज्यसभा चुनाव के दौरान वर्ष 2018 में धीरज प्रसाद साहू ने जो शपथ पत्र चुनाव आयोग को दिया था उसमें अपनी संपत्ति 34 करोड़ रुपये बताई थी। उन्होंने खुद पर 2.36 करोड़ रुपये का कर्ज भी घोषित किया था। जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के इनकप टैक्स रिटर्न में उन्होंने अपनी आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने कंपनी के कई खातों को फ्रीज कर दिया है। आयकर विभाग की ओर से आय का स्रोत और इतनी बड़ी संख्या में कैश जमा करने से संबंधित जानकारी कंपनी संचालकों से मांगी जाएगी। यह भी चर्चा है कि इतनी बड़ी रकम को देखते हुए मामले की जांच में ईडी की भी एंट्री हो सकती है।