Loading...

 

Posted - Apr 29, 2024

क्षत्रिय समाज ने बवाल तो मचाया मगर...; क्या गुल खिलाएगी इनकी नाराजगी

देशभर की राजनीति में अचानक चर्चा में आए गुजरात के क्षत्रिय चुनावी रंग की नई इबारत लिखने का दावा कर रहे हैं। खुद को मजबूत हिंदू समझने वाले क्षत्रिय हिंदुत्व की लय पर चलनेवाली भाजपा से बैर लेने में हिंदुत्व पर ही हिचक रहे हैं। शायद यही वजह है कि वो भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन के लिए काले नहीं, बल्कि भगवा झंडे का इस्तेमाल कर रहे। यह अपने आप में पहला और अनूठा है