Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
11गुलाम नबी बोले हिंदू धर्म इस्लाम से बहुत पुराना:कश्मीर में भी 600 साल पहले कोई मुसलमान नहीं था सभी कश्मीरी पंडित थे जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हिंदू धर्म इस्लाम से कहीं ज्यादा पुराना है। हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है। केवल 10-20 मुसलमान मुगल सेना का हिस्सा बनकर भारत आए थे बाकी का धर्म परिवर्तन कर दिया गया।गुलाम नबी पिछले दिनों डोडा जिले के 10 दिन के दौरे पर थे। उन्होंने ये बयान 9 अगस्त को डोडा में थाथरी इलाके में एक सभा में दिया था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाम नबी आजाद के हिंदू धर्म पर दिए गए बयान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है।गुलाम ने कहा सब हिंदू धर्म में पैदा हुएजो वीडियो सामने आया है उसमें गुलाम कह रहे हैं मैंने पार्लियामेंट में बहुत चीजें कहीं जो आप तक यहां नहीं पहुंचीं। हमारे एक नेता ने कहा था कुछ लोग बाहर से आए थे। मैंने कहा कोई अंदर या बाहर से नहीं आया भारत में। इस्लाम तो आया ही 1500 साल पहले। हिंदू धर्म बहुत पुराना है। तो बाहर से आए होंगे 10-20 जो मुगलों की फौज में थे। बाकी तो सब हिंदू से कन्वर्ट हो गए मुसलमान हिंदुस्तान में। उसकी मिसाल हमारे कश्मीर में है। कश्मीर में कौन था 600 साल पहले सब कश्मीरी पंडित थे। सब मुसलमान बन गए। सब इसी (हिंदू) धर्म में पैदा हुए।पिछले साल कांग्रेस से अलग हो चुके हैं आजाद73 साल के गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में 50 साल तक रहने के बाद अलग होने का फैसला किया था। पिछले साल 26 सितंबर को उन्होंने अपनी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी लॉन्च की थी। कांग्रेस से अलग होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि 2013 में जब राहुल गांधी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का पद संभाला तो उन्होंने पूरे परामर्श तंत्र को ध्वस्त कर दिया था।आजाद ने यह भी दावा किया था कि पार्टी में सभी वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को दरकिनार कर दिया गया और अनुभवहीन चाटुकारों की एक नई मंडली ने पार्टी के मामलों को चलाना शुरू कर दिया था।(पढ़ें पूरी खबर)नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर राहुल बोले उनकी पहचान उनके कर्म हैं, नाम नहीं; भाजपा ने कहा हम सभी पूर्व PM को सम्मान दे रहे