Posted - Aug 23, 2022
धोनी IPL में किसी एक टीम के लिए 200 मैच में करेंगे कप्तानी
धोनी की कप्तानी में ही सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता था। इसके अलावा वह अपनी टीम को 15 में से 11 बार अंतिम चार में ले जा चुके हैं। टीम चार बार ट्रॉफी जीतने के अलावा पांच बार रनर-अप भी रह चुकी है।
#cricket
#dhoni