Loading...

 

Posted - Aug 21, 2023

पटना-कोटा एक्सप्रेस में यात्रियों की मौत: दौड़ती ट्रेन में चिल्लाते रहे यात्री कानपुर से आगरा तक न मिला

इलाजकोटा-पटना एक्सप्रेस में वाराणसी से मथुरा जा रहे तीर्थयात्रियों के दल के सदस्यों की हालत कानपुर से स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद बिगड़ना शुरू हो गई थी। ट्रेन इटावा, फतेहाबाद भांडई होते हुए आगरा कैंट पर पहुंचीं तब यात्रियों को इलाज मिल सका। इस दौरान रेलवे के स्टाफ ने भी यात्रियों की बिगड़ रही हालत पर ध्यान नहीं दिया जबकि इस दौरान स्लीपर कोच में चेकिंग टीम के सदस्य भी पहुंचे होंगे।