Loading...

 

Posted - Aug 2, 2024

पुंछ में पकड़े गए OGW का खुलासा: सीमा के उस पार से आने वाली किसी खेप के लिए आया था, LoC में रह चुका सक्रिय

पुंछ जिले के मंगनाड़ क्षेत्र से तीन दिन पहले दबोचे गए बांदीपोरा कश्मीर निवासी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ओजीडब्ल्यू (ओवरग्राउंड वर्कर) मोहम्मद खीलल लोन से वीरवार को भी पूछताछ जारी रही। इस दौरान आरोपी का फोटो और उससे बरामद पिस्टल, मैगजीन और गोलियों के फोटो भी जारी किए गए। हालांकि पूछताछ के दौरान उसकी तरफ से कोई बड़ा खुलासा नहीं किया गया।सूत्रों के अनुसार, ओजीडब्ल्यू ने केवल एक ही बात स्वीकार की है कि वह पुंछ में नियंत्रण रेखा के उस पार से आने वाली किसी खेप के लिए आया था। लेकिन वह पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार मोहम्मद खलील लोन भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के मच्छेल सेक्टर में सक्रिय रह चुका है।भारत-पाकिस्तान अतंरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार रात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने आईबी पर संदिग्ध हलचल देखी। उन्होंने पाया कि एक संदिग्ध तारबंदी के निकट पहुंच गया है। जवानों ने उसे ललकारा, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा। इसके बाद जवानों ने फायरिंग कर उसे ढेर कर दिया। देर रात तक घुसपैठिये का शव जीरो लाइन के पास पड़ा बताया जा रहा है।