Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
देश में नये राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर गांवों में पक्की सड़क के जरिये आवाजाही को सुगम बनाया जाएगा। छोटे शहरों में हवाईअड्डों, मेडिकल कॉलेजों और स्पोर्ट्स सुविधाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत कर देश के विकास की दास्तां लिखी जाएगी। सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो जीडीपी का 3.4 फीसदी है।सरकार 26,000 करोड़ रुपये से पूर्वोदय योजना के अंतर्गत बिहार में तीन एक्सप्रेसवे और गंगा नदी पर एक पुल तैयार करेगी। इसमें पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। साथ ही बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का एक पुल भी बनेगा। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम–चेन्नई औद्योगिक गलियारे में कोप्पार्थी क्षेत्र और हैदराबाद–बंगलूरू औद्योगिक गलियारे में ओरवाकल क्षेत्र में पानी, बिजली, रेलवे व सड़कों जैसी आवश्यक बुनियादी ढांचा के लिए निधियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा बिहार में नये हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज व खेल ढांचे विकसित होंगे।