Loading...

 

Posted - Jan 21, 2025

फेम से परेशान IIT बाबा अभय: इंस्टा पर छह हजार से चार लाख हुए फाॅलोअर... अब इस बात का हो रहा मलाल

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आईआईटीएन बाबा के रूप में चर्चित हुए अभय सिंह अब अपने फेम से खुद परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि यह फेम उनके लिए परेशानी बन गया है। वह पहले आसानी से बाहर घूम लेते थे। चाय पी लेते थे, लेकिन अब बाहर नहीं जा पा रहे हैं। पहले किसी भी टेंट में जाकर सो जाते थे, लेकिन अब बाहर जाने से पहले सोचना पड़ रहा है।आईआईटीएन बाबा ने इंस्टाग्राम पर अपने फाॅलोअर से चैट की। इंस्ट्राग्राम पर आईआईटीएन बाबा के चार दिन पहले मात्र 6 हजार फाॅलोअर थे, जो अब बढ़कर चार लाख से ज्यादा हो चुके हैं। फाॅलोअर से बातचीत में अभय सिंह ने कहा कि सतयुग में माता सीता मर्यादा पुरुषोत्तम थीं। जिस धनुष को श्रीराम ने तोड़ा, उस धनुष को माता सीता बचपन में ही उठा लेती थीं। जब रावण माता सीता का हरण करके ले गया, तब भी सीता माता मर्यादा में रहीं।अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि जैसे हिंसा को लेकर कानून है, उसी प्रकार मां-बाप द्वारा बच्चों पर अपनी बात थोपने के खिलाफ भी कानून होना चाहिए।