बंगाल पंचायत चुनाव 696 बूथों पर दोबारा मतदान जारी मुर्शिदाबाद में देर रात हुई पत्थरबाजी पुलिस तैनात
Posted - Jul 10, 2023
बंगाल पंचायत चुनाव 696 बूथों पर दोबारा मतदान जारी मुर्शिदाबाद में देर रात हुई पत्थरबाजी पुलिस तैनात
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में 696 बूथों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया था। चुनाव आयोग को वोटिंग के दिन इन बूथों पर मतपेटियों को नुकसान पहुंचाने, पीठासीन अधिकारियों पर हमले और फर्जी मतदान की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद एसईसी ने मतदान को रद्द कर दिया था।अधिकारियों ने बताया कि पर्यवेक्षकों और रिटर्निंग अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के बाद रविवार को हुई एसईसी की बैठक में पुनर्मतदान कराने का फैसला किया गया था। मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा 175 बूथों पर दोबारा मतदान हो रहा है।