Loading...

 

Posted - Aug 14, 2023

बदलता जम्मू कश्मीर: आतंकी मुदस्सिर के बाद सरूरी के परिवार ने भी लहराया तिरंगा बेटे ने की पिता से ये अपील

जम्मू कश्मीर की फिजा में आजादी के पर्व का उत्साह साफ देखने को मिल रहा है। सोमवार को जिला किश्तवाड़ में सक्रिय आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर सरूरी के परिवार ने अपने घर पर तिरंगा लहराया। इससे पहले रविवार को मुदस्सिर के परिवार ने भी तिरंगा झंडा अपने घर पर लहराया। मुदस्सिर 22 अप्रैल 2018 से हिजबुल आतंकी संगठन में एक्टिव है।वहीं जहांगीर सरूरी की बात करें तो वह करीब तीन दशकों से आतंकी संगठन में सक्रिय है। उस पर पुलिस ने लाखों का इनाम भी रखा है। उसकी धर-पकड़ के लिए पुलिस और सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं। मुदस्सिर और सरूरी दोनों के साथ उसके होने की आशंका है।सरुरी के परिवार ने यह तिरंगा लहराते हुए अपने सरूरी से अपील की है कि वह मुख्यधारा में वापस आ जाए और आतंक का रास्ता छोड़ दे। सरूरी के बेटे आदिल ने कहा कि वह अपने पिता को बहुत याद करता है और ये अपील करता है कि वो घर लौट आए। आदिल ने बताया कि वह अभी बारहवीं कक्षा में पढ़ता है। आगे चल कर वह डॉक्टर बनना चाहता है। सरूरी के परिवार ने सभी प्रदेशवासियों का स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी है।उधर कश्मीर घाटी के सोपोर में वर्ष 2010 से सक्रिय लश्कर आतंकी जावेद अहमद के घर का नजारा भी रविवार को बदला नजर आया। उसका भाई रईस अहमद मट्टू अपने घर की बालकनी में तिरंगा झंडा लहराता नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।