Loading...

 

Posted - Mar 7, 2024

बदलते सिनेमा के साथ महिलाओं को केंद्र में रखकर खूब कहानियां लिखी जा रही है और भारतीय अभिनेत्रियों को दमदार भूमिकाएं

निभाने के मौके मिल रहे हैं। ऐसी फिल्में और उनमे अभिनेत्रियों द्वारा गए किरदार कहीं ना कहीं दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणादायक भी होते हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आइये जानते हैं भारतीय सिनेमा की चोटी की अभिनेत्रियों द्वारा निभाए गए सशक्त महिला किरदारों के बारे मेंभारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने पूरे करियर में कई तरह के मजबूत महिला किरदार निभाए हैं। चाहे फिल्म  हीरोइन की  माही अरोड़ा हो या फिर  चमेली की  चमेली  जैसा सशक्त किरदार हो। पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्म जाने जां में करीना न ने माया डिसूजा का किरदार निभाया था जो अपने पति से दूर अपनी बेटी का पालन - पोषण करती है। अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म नो वन किल्ड जेसिका और मर्दानी जैसी फिल्मों में सशक्त महिला किरदार निभाकर भारतीय सिनेमा  की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में से एक बनकर उभरी हैं।