Loading...

 

Posted - Oct 22, 2024

मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं IAS शैलबाला मार्टिन के ट्वीट पर विवाद कांग्रेस ने बताया वाजिब सवाल

मध्य प्रदेश सरकार की चर्चित आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ... पर मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है. हिंदू संगठनों ने बयान का विरोध किया है तो वहीं कांग्रेस ने  ने इसे वाजिब सवाल बताया है. दरअसल, शैलबाला मार्टिन ने X पर लिखा है कि मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर कई गलियों दूर तक स्पीकर्स के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं.उन्होंने सवाल उठाया कि ये स्पीकर्स आधी-आधी रात तक बजते हैं,